UPSC Mains

नमस्कार और आपका स्वागत हैं हमारे वेबसाइट UPSC CSE पे और आज हम थोड़ी जानकारी लेंगे सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के बारें में. और आपने प्रारंभिक परीक्षा के बारें में पढ़ा ही होगा जहाँ हमने प्रारंभिक परीक्षा के बारें में जितनी जानकारी चाहिए उतनी देना का प्रयास किया.

तो आज हम यहां सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के बारें में जितना सारा पता हैं उतना बता देंगे इसका मतलब ये नहीं हैं की हम कुछ छुपा देंगे. इसका मतलब ये हैं की जितना जरुरी हैं उतना तो बतायेंगे ही लेकिन उसमें भी बहुत जानकारी हैं जो सभी को पता नहीं होती वह भी बता देंगे जो हमको पता हैं.. मतलब अगर आपको अलग कोई जानकारी मालूम हैं और हमने यहाँ वह नहीं की हैं तो इसका मतलब ये नहीं हैं की हमने उसे बताया नहीं हैं … उसका मतलब होता हैं या तो हमको पता नहीं हैं, नहीं तो जिस वक्त ये लिखा तब याद नहीं आया. वैसे कुछ छुट जाता हैं तो आप निचे कमेंट में लिख सकते हैं.

तो चलो शुरू करते हैं.

तो जब आपकी प्रारंभिक परीक्षा होती हैं तो आप थोड़े दिन कही घुमने जाते होंगे या घर पर ही थोड़े दिन आराम करते होंगे आखिर साल भर की मेहनत को प्रारंभिक परीक्षा में लगा के आये हो और उसी तनाव में मुख्य परीक्षा का अभ्यास हो या रिविजन हो किसी को किसीका पता नहीं होता. कोई तो बस प्रारंभिक परीक्षा का पढता हैं तो कोई बस मुख्य परीक्षा के ज्ञान पर हि प्रारंभिक परीक्षा को पास करते है. तो ये हो गयी उनकी हालत जिसने प्रारंभिक परीक्षा दि होती है.

तो अभी सामान्य जानकारी देखते है मुख्य परीक्षा के बारे में…

तो प्रारंभिक परीक्षा होती हैं अच्छे से माहोल में. अगर आप नए जाते हो तो वह माहोल कैसा होता हैं उसको पढ़ के जाना की कैसी बैठक व्यवस्था होती हैं ? और क्या क्या अंदर लेने के लिए मना किया जाता हैं?. तो मुख्य विषय पर ध्यान रखो … जब प्रारंभिक परीक्षा होती हैं उसके २ महीने बाद उसका रिजल्ट आता हैं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का निकाल जिसमें एक PDF होती हैं उसमे जितने पास होते हैं उनके सिट क्रमांक होते हैं. तो अगर आप पास होते हो तो आपको एक फिर मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भरना होता हैं लेकिन उसको बोलते हैं DAF (Detailed Application Form) जिस मे सब कुछ जानकारी भरनी पड़ती हैं. ये भी बाद में हम देखेंगे. तो आपको वह फॉर्म भरने को भी टाइम दिया जाता हैं लेकिन वह सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए दिया जाता हैं उतना नहीं होता.

मतलब रिजल्ट के बाद सब कुछ वैसा ही किया जैसे प्रारंभिक परीक्षा के लिए किया था. वैसे ही फिर प्रवेश प्रमाणपत्र आता हैं और आप सिविल सेवा एग्जाम के लिए जाते हो. लेकिन सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा एक दिन की और २ पेपर की होती हैं और उसमे गोले भरने को होते हैं लेकिन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा ५ दिन की होती हैं और उसमें गोले नहीं पुरे ९ पेपर्स के लिए ३-३ घंटे लिखना पड़ता हैं और उसमें भी टाइम कम पड़ता हैं. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में लगबघ ९ पेपर होते हैं उनमें भाषा के २ पेपर्स, निबंध का १, सामान्य अध्ययन के ४ पेपर्स और २ पेपर्स एक वैकल्पिक विषय के. लेकिन भाषा का जो भाषा का पेपर A होता हैं वह नार्थ ईस्ट(अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम) के कई राज्यों के उमीदवारों लिए अनिवार्य नहीं होता हैं.

तो ये ९ पेपर्स होते हैं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए. और एक बात ये हैं की जो भाषा के दो पेपर्स होते हैं उनके गुण अब अंतिम रिजल्ट में नहीं गिने जाते लेकिन ये पहले ऐसा होता था.

नीचें वाले लिंक्स पर जाकर आप उन ९ पेपर्स के बारें में पढ़ सकते हैं. सामने उसका विवरण भी दिया हैं की कितने गुण होते हैं और कितने पास होने के लिए लगते हैं.

अ क्र  पेपर का नाम पास होने के लिए गुण सम्पूर्ण गुण.

 

1 Paper-A (भारतीय भाषा पेपर) 25 %गुण 300
2 Paper-B (English Paper) 25% गुण 300
3 Paper-I   Essay 10% गुण 250
4 Paper-II  General Studies-I 10% गुण 250
5 Paper-III  General Studies -II 10% गुण 250
6 Paper-IV  General Studies -III 10% गुण 250
7 Paper-V  General Studies -IV 10% गुण 250
8 Paper-VI  Optional Subject – Paper 1 10% गुण 250
9 Paper-VII  Optional  Subject – Paper 2 10% गुण 250

थोड़ा ऊपर का समजो  पेपर १ और २ के गुण अंतिम गुणों में नहीं जुड़ जायेंगे बस आपको २५ % गुण आने चाहिए, ध्यान से पढ़ो अगर आपको  पेपर १ और पेपर २ में २५ % मार्क्स नहीं मिले तो बाकि के सभी पपर्स चेक नहीं किये जायेंगे मतलब आप असफल. और जरा ध्यान से पढ़ो हर साल तकरीबन १०% परीक्षार्थी इन दोनों पेपर्स में २५ % मार्क्स नहीं लाते हैं इसलिए वह असफल हो जाते हैं… और यही अब होता हैं प्रारंभिक परीक्षा में मैंने एक परीक्षार्थी के गुण देखे तो चकित हो गया उसको प्रारंभिक परीक्षा में पेपेर २ में १८९ से ज्यादा गुण मिले थे लेकिन वह प्रारंभिक परीक्षा में असफल रहा क्योंकि उसको पेपर १ में बस ९० गुण मिले थे.. मैं निचे फोटो डालूँगा अगर मिला तो….

और अंतिम गुणों में आपके मुख्य परीक्षा के ७ पेपर्स के गुण और मुलाकात के गुण जोड़े जाते हैं.

तो ऐसी होती हैं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा और बाद में २-३ महीनों में उसका भी रिजल्ट आता हैं और फिर जितने उम्मीदवारों को चुनना होता हैं उसके ३ प्रतिशत ज्यादा उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता हैं वह भी दिल्ली में. लेकिन जो आपकी प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा होती हैं वह अपने अपने राज्यों में होती हैं.

तो आशा हैं की आपको सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के बारे में बहुत कुछ पता चला होगा. अगर आप अभी तक पढ़ रहे हो तो शेयर करो अपने दोस्तों के साथ.

धन्यवाद.