सामान्य विज्ञान
इस विषय का नाम है सामान्य विज्ञान लेकिन पहले सामान्य विज्ञान के प्रश्न पूछे जाते थे लेकिन अब इस विषय में से सामान्य विज्ञान के नहीं बल्कि विज्ञान और तंत्रज्ञान के बारे में पूछा जाता है इसलिए करंट अफेयर्स जो कुछ इसके बारे में हो इस विषय में पूछा जा सकता है इसमें इसरो ने क्या किया ? नासा ने क्या किया ? इसके बारे में भी पूछा जा सकता है और विज्ञान में तंत्रज्ञान में क्या कुछ नया तंत्रज्ञान आया है उसके बारे में पूछा जा सकता है.
इस विषय की तैयारी करने के लिए NCERT के विज्ञान पुस्तकों से ही अभी काम नाही चलेगा इसके लिये अभी न्यूस पेपर्स पढने पडेंगे. इसलिये द हिंदू और Indian Express जैसे न्यूज़ पेपर्स पढने पड़ेंगे.