इस पेपर में बोला गया है कि इस प्रश्न-पत्र में ऐसे प्रश्न शामिल होंगे जो सार्वजनिक जीवन में उम्मीदवारों की सत्यनिष्ठा, ईमानदारी से संबंधित विषयों के प्रति उनकी अभिवृत्ति तथा उनके दृष्टिकोण तथा समाज से आचार व्यवहार में विभिन्न मुद्दों तथा सामने आने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर उनकी मनोवृति का परीक्षण करेंगे. इन आयामों का निर्धारण करने के लिए प्रश्न-पत्र में किसी मामले के अध्ययन(केस स्टडी) का माध्यम भी चुना जा सकता है. मतलब इस का अवलोकन उन्होंने करके रखा है. इसमें क्या पूछेंगे और क्या नहीं पूछेंगे उसके बारे में इन्होंने सब कुछ बता दिया है.
सामान्यता इस पेपर में २ भागों में प्रश्न पूछे जाते हैं. एक भाग में आपको थ्योरी के प्रश्न पूछे जातें हैं जो की सामान्य प्रश्न होते हैं लेकिन लिखना उतना ही कठिन हो जाता हैं जितना की जब कठिन प्रश्नों का उत्तर लिखना होता हैं. इस पेपर में दूसरा भाग केस स्टडी का होता हैं जो की कठिन माना जाता हैं और कठिन ही होता हैं और होना भी चाहिए!!!.
तो पाठ्यक्रम पढो और समाज में घुमो फिरों जो कुछ सामने घटता हैं उसको देखों समजो , अपने साथ कभी कुछ होता हैं तो आप क्या करते हो ये देखों और बाद में वह सही था या गलत इसको भी आपकोही देखना पड़ेगा और अगर आप कुछ गलत करते हो तो ऐसा नहीं की बस आपको पता हैं दुसरें भी आपको बता देते हैं की तूने गलत किया..!!
मेरा कहना ये हैं की ये पेपर कोई ज्ञान वाला नहीं हैं ये पेपर आपकी लिखकर पड़ताल करेगा की आपकी व्यक्तिगत सोच कैसी हैं ? , आप समाज मैं कैसे रहते होंगे ?, और बहुत कुछ जब आप पेपर देंगे तब पता चलेगा या फिर पीछले साल के प्रश्न पत्र देखों.
इस पेपर के बारें में हम आगे कभी बहोत कुछ देखंगे … तबतक के लिए धन्यवाद.
जय हिंद !! वन्दे मातरम्