Paper-IV General Studies -III (Technology, Economic Development, Bio-diversity, Environment, Security and Disaster Management)

जैसा सामान्य अध्ययन पेपर २ करंट अफेयर्स पे ज्यादा प्रश्न पूछे जात्ते हैं वैसा ही ये एक पेपर हैं जो करंट अफेयर्स पे ज्यादा ध्यान देता हैं .

देखों जो सामान्य अध्ययन पेपर २ और सामान्य अध्ययन पेपर ३ ये पेपर्स में जो कुछ हैं वह ज्यादा से ज्यादा हमें आगे काम में आएगा क्योंकि इन पेपरों में बातें ही ऐसी हैं जो आगेजाके हमें ही उसपर ध्यान देना हैं, उन्हें बनाना हैं, और उसे देखना भी हैं.

सामान्यतः इस पेपर में प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन. जैसे  विषय हैं जिसका प्रभाव हर एक पर पड़ता हैं .

तो अगर आप उपर दिए गए विषयोंको ध्यान से विश्लेषण करेंगे तो इसका हर एक पर प्रभाव पड़ता हैं. और देखा जाए तो ये जो पेपर हैं ये कठिन माना जाता हैं क्योंकि आप लोगो ने देखा होगा किसीके गुणों को तो सबसे कम गुण जिन पेपरों में रहतें हैं उनमें ये पेपर आता हैं. जरा देख लों किसी टॉपर के गुण.

तो इसमें कुछ भी पूछा जा सकता हैं . लोगों की तकलीफ ये होती हैं की उपर से तो प्रश्न जल्दी नहीं समजता और वह समजा तो समय नहीं मिलता और समय ज्यादा लगाया तो लिखकर नहीं होता.

ये बस अभी वेबसाइट खाली न रहें इसलिए सामान्य जानकारी लिखता हूं . मस्त जानकारी जल्द ही अपडेट की जाएगी.

धन्यवाद

जय हिन्द !! वन्दे मातरम्