Paper-III General Studies -II (Governance, Constitution, Polity, Social Justice and International relations)

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का सामान्य अध्ययन पेपर 2 और सामान्य अध्ययन पेपर 3 इन  दो पेपर में जो ज्यादातर प्रश्न आते हैं वह करेंट अफेयर्स से आते है.

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन पेपर दो में शासन व्यवस्था, संविधान शासन प्रणाली, सामाजिक न्याय तथा अंतरराष्ट्रीय संबंध ऐसे उप विषय हैं .

यह पेपर उन लोगों के लिए अच्छा होता है जिनका वैकल्पिक विषय राजनीति शास्त्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंध है.

इस पेपर में बहोत सारें सामान्य विषय भी हैं और कठिन विषय भी हैं फिर भी इस पेपर में ज्यादा मार्क्स लाने में तकलीफ होती हैं पता नहीं.. लेकिन सामान्य अध्ययन पेपर २ और सामान्य अध्ययन पेपर ३ में ज्यादा मार्क्स लाना बहुत ही कठिन हैं इसलिए लोग ज्यादा मार्क्स वैकल्पिक विषयों में और सामान्य अध्ययन पेपर १ और सामान्य अध्ययन पेपर 4 और निबंध में लाने की कोशिश करतें हैं .

तो इस पेपर का अध्ययन करने के लिए आपको एक अच्छा सा न्यूज़ पेपर पढ़ना पड़ेगा और इस पेपर के पाठ्यक्रम में दिए हुए विषयो का ज्यादा से ज्यादा अध्ययन करना पड़ेगा.

इस पेपर के बारें में बहुत ही ज्यादा जानकारी हम आगे जल्द देखेंगे और वह भी प्रश्नों के साथ. और इस पेपर में ज्यादातर जैसा पाठ्यक्रम में दिया हैं वैसा ही आता हैं लेकिन इसका पाठ्यक्रम थोडा सा कठिन और ज्यादा विस्तृत लगता हैं अगर कोई नया बंदा देखेगा तो उसे जल्दी जल्दी नहीं समज में आएगा.

हम इस पेपर के लिए कैसा अध्ययन करना हैं उसपे भी बहोत सारा लिखेंगे तब तक के लिए धन्यवाद .

जयहिंद !! वंदे मातरम्