UPSC Prelim GS-I

          प्रारंभिक परीक्षा यह एक ऐसी परीक्षा है जिसमें संघ लोक सेवा आयोग जितने सारे बच्चे यह एग्जाम देते हैं उसमें से तकरीबन ९७ % बच्चे असफल हो जातें हैं और ३ % बच्चे आगे मुख्य परीक्षा के लिए चुने जाते हैं.

तो यहां हम संघ लोकसेवा आयोग के सिविल सेवा परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा के सामान्य अध्ययन पेपर १ की जानकारी देखेंगे . उसके पहिले बता दू की यहीं अकेला वह पेपर हैं जिसके गुण मुख्य परीक्षा में जानें के लिए गिनें जायेंगें…

तो चलो शुरू करते हैं…

          एग्जाम के लिए जो पाठ्यक्रम दिया है वह बस दिखाने के लिए दिया है और जब आप उस पाठ्यक्रम को देखेंगे तो आप को ध्यान में आएगा कि इसमें तो इतिहास है, राजनीति हैं, भूगोल है, अर्थशास्त्र है, पर्यावरण हैं और विज्ञान भी. इन सारे विषयो में  कुछ जानकारी ऐसी है जो बदल नहीं सकती तो ऐसी जानकारी का अध्ययन पहिले करना चाहियें या तो वह जानकारी आपको पता होनी चाहिए तो इसके लिए इतिहास, भूगोल, राजनीति और अर्थशास्त्र की सामान्य जानकारी जो कभी बदल नहीं सकती वह हमें पता होनी चाहिए.

यहां हम एक-एक करके सभी विषयों के बारे में जानेंगे.

आपको जितना सारा नीचें दिख रहा हैं सामान्य विज्ञान तक उतना सारा पाठ्यक्रम हैं इस पेपर 1 का. आपको बस जिसके बारे में जानकारी चाहियें उस विषय पर क्लिक करके आप पढ़ सकतें हैं.

Exit mobile version