Disclaimer

UpscCse.com ये एक शैक्षणिक वेबसाइट हैं सिविल सेवा परीक्षा के जानकारी के लिए. इसका संघ लोक सेवा आयोग से कोई संबंध नहीं हैं. इस वेबसाइट के सोशिअल अकाउंट हैं जैसे की फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम, इत्यादि. और वहा इस वेबसाइट की जानकारी शेयर की जाती हैं. UPSC CSE किसी गलत जानकारी का प्रचार नहीं करता लेकिन वेबसाइट पर डाली हुई जानकारी चाहे तो आप सरकारी जानकारी से मिला-जुला कर देखें, मतलब इस वेबसाइट पर ग़लती से  गलत डाली हुई जानकारी की कोई सत्यता हम नहीं दे सकते.

इस वेबसाइट पर डाली हुई जानकारी Copyright Law 1957 के तहत सुरक्षित हैं और आप हमें बिना पूछे वेबसाइट की कोई भी जानकारी का इस्तेमाल किसी भी तरह से नहीं कर सकते.