सिविल सेवा परीक्षा |
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संपूर्ण भारत में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं . ये परीक्षा हर साल में ली जाती हैं लेकिन परीक्षा संपूर्ण होने का कालावधी तकरीबन एक साल से ज्यादा का होता हैं . उदाहरण के लिए मानो की परीक्षा की अधिसूचना फेब्रुवारी या मार्च में निकलती हैं इसमें उम्मीदवारों को अपना अपना ऑनलाइन फॉर्म भरना होता हैं उसका कालावधी तकरीबन १ महिना या उससे कम रहता हैं. बाद में जून से अगस्त के बीच में प्रारंभिक परीक्षा होती हैं और उसके दो महीने बाद उसका रिजल्ट आता हैं बाद में जो सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होते हैं उनको प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट के बाद दो हफ्तों के अन्दर एक फॉर्म [Detailed Application Form] भरना होता हैं. बाद में नवम्बर से दिसंबर के महीनों में सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा होती हैं और कुछ महीने बाद उसका भी रिजल्ट आता हैं और जो मुख्य परीक्षा पास कर लेते हैं उनका इंटरव्यूह के लिए चयन होता हैं और इंटरव्यूह के बाद एक अंतिम रिजल्ट आता हैं उसमें ज्यादा गुण हो उसके हिसाब से और उम्मीदवार ने दिए हुए पदों के क्रमों के नुसार और काडर के अनुसार और उसमें भी इनसाइडर और आउटसाइडर के अनुसार और तो और रिक्त पदों के अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाता हैं इतना ही नहीं चयन होने के बाद उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता हैं .. और भी बहुत कुछ होता हैं इस सिविल सेवा परीक्षा के सफ़र में बस उसी का सबकुछ ज्ञान आपको इस वेबसाइट पर मिलेगा. हमें आशा हैं की आप को वह सब पसंद आएगा और आप हमारें साथ आपके सिविल सेवा परीक्षा के सफ़र में जुड़े रहेंगे और अपने आगे के जीवन में सलामत रहोगे. |
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा [CSE Prelim] | ||
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा | ||
सिविल सेवा पूर्व परीक्षा के पेपर्स
|
सिविल सेवा परीक्षा के बारे में सामान्य जानकारी |
UPSC Interview : साक्षात्कार के लिए आवश्यक गुण |
UPSC Prelim : Prelim Pattern and Syllabus [हिंदी & English] |