नमस्कार और स्वागत हैं आपका अपने UPSC CSE वेबसाइट पर. यहा हम सिविल सेवा के प्रारंभिक परीक्षा के बारें में बहोत कुछ देखेंगे अगर आप पूरा पढेंगे तो पूरा समजेगा नहीं तो अधुरा-अधुरा किसी काम का नहीं होता और नहीं उसका उपयोग सामर्थ्य से किसीको बताने के लिए होता हैं.
तो इसमें हम पहले ये देखेंगे की ये परीक्षा कब होती हैं और इसकी तैयारी आयोग कब से करता हैं और आपको क्या क्या करना होता हैं इस प्रारंभिक परीक्षा देने के लिए.
हम यहा इस प्रारंभिक परीक्षा का अभ्यास कैसे किया जाये ये बाद में देखेंगे, नहीं तो होता क्या हैं की परीक्षा जून में होती हैं और हम चलते हैं उसका फॉर्म भरने मे महीने में.. ऐसा नये लोगों के साथ होता हैं, जिनको सिविल सेवा की जानकारी ही बाद में मिलती हैं वह भी अधूरी अधूरी जिसके कारण वह लोग पूरा कुछ समजते ही नहीं और बाद में पछताने के सिवा कुछ रहता भी नहीं.
तो परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी आयोग लगबघ एक साल पहिले देता हैं. जैसे की २०१८ में सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 3 जून २०१८ में होगी. लेकिन इसका मतलब ये नहीं हैं की आप इसका फॉर्म उसके एक दिन पहले ही भरेंगे और अगले दिन जाके परीक्षा देंगे. तो पूर्व परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की दिनांक भी आयोग देता हैं जिसका वह पालन भी करता हैं. जैसे की २०१८ के सिविल सेवा परीक्षा के लिए आप फॉर्म ७ फ़रवरी २०१८ से ६ मार्च २०१८ के बीच में भर सकते हैं. और इसके बाद आप परीक्षा के लिए रुकते हैं और प्रारंभिक परीक्षा के कुछ दिन पहिले मानो की १५ से २० दिन पहिले आपको प्रवेश प्रमाणपत्र को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करना पड़ता हैं और उसकी प्रिंट लेनी होती हैं और उस मे दिए हुए निर्देशानुसार नुसार परीक्षा के दिन आपको वहा जाना पड़ता हैं जहा आपकी परीक्षा होती हैं और परीक्षा कहा होगी वह आपके प्रवेश प्रमाणपत्र में दिया जाएगा.
हम सिविल सेवा का फॉर्म कैसे भरते हैं ये सब जब फॉर्म निकलता हैं ये जल्द ही देखेंगे जिस मे भी कुछ कठिनाईयां होती हैं जैसे की फोटो को और अपने हस्ताक्षर को अपलोड करने में कुछ लोग टेक्निकल ग़लतियाँ करते हैं जिसके कारण उनका फोटो हो या हस्ताक्षर अपलोड नहीं होता हैं और अगर आप कुछ जुगाड़ करके धुन्दले धुन्दले फोटो को अपलोड करोगे तो आपका फॉर्म भी स्वीकार नहीं किये जाने की संभावना बढती हैं. ये सब हम देखेंगे समयानुसार इसके बारें में जब जानकारी हम डालेंगे तो यहाँ निचे ही होंगी उनकी लिंक.
तो इस परीक्षा को कौन दे सकता हैं ये सब हम बाद में देखेंगे क्योंकि सिविल सेवा के बारें में वह लोग जानना चाहते हैं जो १८ साल के हैं. २० साल के हैं. २१ के हैं तो ऐसे ऐज वाले जो भारत के नागरिक होते हैं तो वह सब ये परीक्षा दे सकते हैं लेकिन उसके लिए हाथ में डिग्री होनी चाहिए या तो फिर डिग्री के लास्ट इयर में आप होने चाहिए इसके बारें में और जानकारी हम किसी अलग जगह देखेंगे क्योंकि इस पेज पर जानकारी बहुत ही ज्यादा होगी. तो जब सिविल सेवा के बारें में सामान्य प्रश्न की पोस्ट लिखेंगे तब यहा आपको लिंक मिलेगी.
तो आशा हैं की आपको सिविल सेवा के परीक्षा के पूर्व तैयारीयों के बारें में बहोत कुछ पता चल गया होगा. आओ अब हम जरा सिविल सेवा के प्रारंभिक परीक्षा के बारें में मतलब उन दो पेपरों के बारें में देखते हैं की सच में उनमें क्या होता हैं ?
प्रारंभिक परीक्षा में २ पेपर होते हैं दोनों २००-२०० गुणों के होते हैं लेकिन पेपर १ में १०० प्रश्न और पेपर २ में ८० प्रश्न होते हैं. मतलब पेपर १ में १ प्रश्न को २ गुण होते हैं और पेपर २ में १ प्रश्न को २.५ गुण होते हैं. इन प्रश्नों की बात यह है कि अगर आप १ सही प्रश्न हल करते हैं तो आपको 2 या २.५ गुण मिलेंगे और अगर आप कोई प्रश्न गलत हल करते हो तो उस प्रश्न को जितने गुण हैं उसका ०.३३% हिस्सा आपके सही किये हुए प्रश्नों के गुणों से घटा दिया जाएगा. इसका मतलब ये हैं की इस परीक्षा में गलती के लिए माफ़ी नहीं हैं… सजा तो मिलेगी.
तो इन दोनों पेपरों का सिलेबस आप यहां निचे दिए गए लिंक पर जाकर पढ़ सकते हो. सिलेबस हिंदी में और इंग्लिश दोनों में हैं.
UPSC CSE : सिविल सेवा परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न
तो इसको ध्यान में रखकर लोग सिविल सेवा के पेपर हो हल करते हैं. और एक महत्त्व की बात ये हैं की ये जो दो पेपर हैं वह सभी के लिए अनिवार्य हैं लेकिन जब मुख्य परीक्षा के लिए आपको चुनना होता हैं तो पेपर २ के गुण की गिनती कुल गुणों में नहीं की जाती हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं हैं की पेपर २ में कुछ भी करके आना हैं… नहीं ऐसा कुछ नहीं हैं… अगर आप को पेपर २ में ३३% गुण नहीं मिलते हैं मतलब ६६ गुण २०० में से तो आप आगे नहीं जायेंगे इसका मतलब यह हैं की आपको ६६ गुण चाहिए इस पेपर २ में अगर आपको आगे के स्पर्धा में जाना हैं तो. अगर आप कहोगे की मुझे पेपर १ में १५० गुण होंगे तो ..!! आपको पेपर १ में २०० में से २०० गुण ही क्यों न मिल जाये आप का चयन मुख्य परीक्षा के लिए नहीं किया जाएगा. सीधासा कहा जाये तो पहले आपका पेपर २ चेक किया जाता हैं और अगर आपके गुण जितने पेपर २ में चाहिए उतने नहीं आये तो आपके पेपर १ को आराम दिया जाएगा.
एक और बात यह हैं की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के बारें में की सिविल सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा यह सिविल सेवा परीक्षा और वन सेवा परीक्षा इन दोनों के लिए एक ही सामाईक परीक्षा होती हैं, मतलब दो परीक्षाओं के लिए एक ही परीक्षा होती हैं लेकिन फिर मुख्य परीक्षा अलग अलग होती है और आप भी इन दोनों परीक्षा के लिए एक ही साथ आवेदन कर सकते हैं बस आपको फॉर्म भरते वक्त दोनों परीक्षाओं को चुनना होता है.
अब जरा सिविल सेवा के प्रारंभिक परीक्षा में पेपर १ और पेपर २ मैं क्या होता हैं वह देखते हैं.
तो सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के पेपर १ में इतिहास, भूगोल, राजनीती, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और विज्ञानं जैसे विषयो पर प्रश्न होते हैं साथ ही साथ करंट अफ्फैर के भी प्रश्न होते हैं जो की ऊपर दिए गए कौनसे भी विषयों में से हो सकते हैं या फिर अलग किसी विषय के हो सकते हैं.
और सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के पेपर २ में संख्या ज्ञान, सामान्य ज्ञान क्षमता, समज, मानसिक क्षमता, समस्या हल करने की क्षमता इन सब को टेस्ट करने के लिए हिंदी में और इंग्लिश में परेग्राफ्स रहेंगे जिनके उत्तर आपको देने होते हैं और तो और गणित के प्रश्न भी रहेंगे उनके भी उत्तर आपको देने होते हैं और सामान्य क्षमता को टेस्ट करने के लिए भी प्रश्न रहेंगे जैसे की लॉजिकल रीजनिंग उनको भी आपको हल करना हैं. और अभी आप सोच रहे होंगे की ये तो दाये हाथ का खेल हैं तो उस ख्यालों से दूर रहो … ये सिविल सेवा परीक्षा हैं. यहा आप वह देखोगे जो आपने कभी देखा नहीं होगा.
और एक बात, इस परीक्षा के गुण अंतिम गुणों में नहीं गिने जायेंगे ये गुण बस सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए जाने के लिए ही गिने जायेंगे और ना ही इसका कोई आपको फायदा होगा किसी भी तरह का. यह गुण बस अगले चरण में जाने के लिए ही होंगे.यहां अगला चरण मतलब मुख्य परीक्षा. रही बात सबसे ज्यादा मार्क्स लाने की वह तो आपका ज्ञान होगा जो आप उसे अगले चरण में इस्तेमाल कर पाएंगे वह भी अलग तरीके से.
मेरे हिसाब से हमने सब कुछ देखा सिविल सेवा के प्रारंभिक परीक्षा के बारें में. और हमको जो भी प्रारंभिक परीक्षा के बारें में जानकारी मिलेगी आप यहा वह देख पाएंगे. क्योंकी हम आपको प्रश्नों में नहीं डाल सकते. अगर आप अभी तक पढ़ रहे हो तो यारों एक शेयर बनता हैं. आप बस एक शेयर करो कहा पर भी आपका मन चाहे वहा पर शेयर करो. और हमारे साथ बनाये रहो और अपने इस वेबसाइट के बारें में दोस्तों को बताओ उनको ये whatsapp पे शेयर करो.
आपको अगर कोई भी सवाल हो तो जल्दी से जल्दी कमेंट करो देखते ही आपको जवाब मिलेगा और ये वादा हैं.
धन्यवाद !!