सूचना: अंग्रेजी के प्रश्न पत्र दसवीं कक्षा के स्तर के होंगे जिनमें केवल अहर्ता प्राप्त करनी होगी. इन प्रश्न पत्र में प्राप्त अंको को योग्यता क्रम निर्धारित करने में नहीं गिना जाएगा.
तो यहां हम इंग्लिश पेपर के बारे में जो सामान्य बातें हैं वह सब कुछ देखेंगे एक एक करके…
तो चलो शुरू करते हैं…
इंग्लिश पेपर का अवलोकन
ये जो अंग्रेजी का पेपर हैं वह कुछ लोगों को एकदम सीधा सरल जाता हैं तो किसी लोगों को डराता भी हैं जो सामान्यतः अंग्रेजी में शिक्षा नहीं लेते हैं. लेकिन इसमें कोई डरने वाली बात नहीं हैं दोनों प्रश्नपत्र एक जो भारतीय भाषा का और अंग्रेजी ये अलग नहीं होते हैं दोनों में फर्क बस इतना हैं की भारतीय भाषा पेपर में अनुवाद पूछा जाता हैं तो यहा अंगेजी में अनुवाद नहीं पूछा जाएगा. दोनों में लगभग हर बात सामान हैं बस पेपर अंग्रेजी में होता हैं और वही एक समस्या होती हैं बहोतसारे बच्चों को जो अंग्रेजी में नही पढ़ते हैं.सामान्यतः इस पेपर में इस पेपर में… जो दसवीं का पेपर होता है उन बच्चों को जो पूछा जाता है उस तरह का यह पेपर है लेकिन उसमें और इसमें थोड़ा सा फर्क है इस पेपर में आपको एक निबंध लिखना पड़ेगा, गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर देने पड़ेंगे, अंग्रेजी में अनुवाद लेखन नहीं आएगा. गद्यांश का संक्षेप लिखना पड़ेगा, मुहावरों का अर्थ बताना पड़ेगा, वाक्यों को सुधारना पड़ेगा, शब्दों के अर्थ बताने पड़ेंगे, और थोड़ा कुछ जो मैंने बोला नहीं है वह वह लिखना पड़ेगा.
इंग्लिश पेपर का पाठ्यक्रम (हिंदी)
प्रश्नपत्र का स्वरूप आमतौर पर निम्न प्रकार का होगा
- दिए गए गद्याश को समझना
- संक्षेपण
- शब्द प्रयोग तथा शब्द भंडार
- लघु निबंध
इंग्लिश का पाठ्यक्रम (English)
The pattern of questions would be broadly as follows:-
(i) Comprehension of given passages
(ii) Precis Writing
(iii) Usage and Vocabulary
(iv) Short Essays
पिछले वर्ष का प्रश्न-पत्र
यहां हम बस २०१६ के नवीनतम प्रश्नपत्र दे रहे हैं अगर आपको और चाहिए तो आयोग के वेबसाइट पर जाकर वहा से डाउनलोड कर सकते हैं.
अनिवार्य अंग्रेजी प्रश्नपत्र २०१६
इंग्लिश पेपर का विश्लेषण
अंग्रेजी पेपर का विश्लेषण करने जैसा भारतीय भाषा का हैं वैसा ही इसका हैं . अगर आपको भाषा समझती और आप लिख सकते हो तो आप इस पेपर को पास कर सकते हैं. सीधी बात अगर इस पेपर में आप कब असफल हुए तो आप आगे के सभी पेपर तो दे देंगे लेकिन उनमें से कोई भी चेक नहीं होंगा मतलब आप असफल. और जो बच्चे भाषा के पेपर हो मन में लेते नहीं हैं वैसे १०% लोग मुख्य परीक्षा पास नहीं कर पातें क्योंकि वह इन जैसे पेपरों कों कोई महत्त्व ही नहीं रखते.
इंग्लिश पेपर की तैयारी.
इस पेपर की तैयारी करने के लिए कुछ पुस्तकों का अध्ययन करना पड़ेगा ऐसा तो नहीं लगता फिर भी अगर आपको पढ़ना है तो एक व्याकरण का पुस्तक पढ़ो. जैसे की High School English Grammar & Composition और Key to Wren & Martin’s Regular & Multicolor Edition of High School English Grammar & Composition की अंग्रेजी की पुस्तक. इतना सारा काफ़ी हैं.
पास होने के लिए इस पेपर में कम से कम कितने गुण चाहियें ?
इस पेपर में पास होने के लिए इस पेपर में कम से कम २५% गुण चाहियें मतलब आपको कम से कम ७५ गुण लाने ही हैं. हालांकि ये गुण होते हैं वह संघ लोकसेवा आयोग बताता हैं कभी कभी वह ३०% भी हो सकते हैं जब परीक्षा की सुचना जारी होती हैं उसमें ये गुण बताएं जाते हैं.